ऋषि महाजन/नूरपुर। पुलिस जिला नूरपुर की सदवां चौकी पुलिस टीम ने मिलकर चंबा जिला के भरमौर से ताल्लुक रखने वाले बिक्रम ठाकुर की पत्नी का कीमती गहनों व नकदी वाला बैग ढूंढ कर उन्हें सौंपा। सदवां पुलिस चौकी प्रभारी भजन सिंह जरियाल के नेतृत्व में इस टीम ने ये काम किया है।
पुलिस जिला नूरपुर एसपी अशोक रत्न ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 19 अप्रैल को बिक्रम सिंह ठाकुर पुत्र पांडव राम, निवासी ग्राम पंचायत भरमौर, जिला चंबा, पुलिस चौकी सदवां में पहुंच कर पुलिस को बताया कि 18 अप्रैल 2025 को वह अपनी पत्नी के साथ भरमौर जा रहे थे।
इस दौरान वे कुछ समय के लिए सदवां के पास अपने रिश्तेदारों की प्रतीक्षा में रुके। बाद में जब वे भरमौर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी का हैंडबैग वहीं कहीं छूट गया है। उक्त हैंडबैग में एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी चांदी की पायल, एक अंगूठी व अन्य आवश्यक वस्तुएं थीं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख रुपए थी।
सूचना मिलते ही सदवां पुलिस चौकी प्रभारी व पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया। पास में लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता व स्थानीय स्तर पर की गई गहन पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने उक्त महिला का हैंडबैग बरामद कर लिया, जिसमें सभी आभूषण एवं अन्य वस्तुएं सुरक्षित अवस्था में पाए गए।
इसके बाद उक्त बैग बिक्रम सिंह व उनकी पत्नी को विधिवत रूप से सुपुर्द कर दिया गया। यह कार्य पुलिस की सतर्कता, ईमानदारी और जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।