ऋषि महाजन/नूरपुर। पुलिस जिला नूरपुर के तहत कंडवाल बैरियर पर नाकाबंदी के दौरान चरस बरामदगी मामले में पांचवीं गिरफ्तारी हुई है।
पुलिस ने आरोपी छोटे खां निवासी जिला लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश को उसके गांव से गिरफ्तार किया है। अब तक इस पूरे मामले में कुल 1 किलो 378 ग्राम चरस बरामद की जा चुकी है।
बता दें कि 19 जून को कंडवाल बैरियर पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक कार (DL10-CD-9222, हुंडई I-20) को रोका। कार में तीन युवक हर्ष डोगरा, अक्षित रांचल और दुष्यंत निवासी पठानकोट सवार थे।
इनके पास से 538 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने तीनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर थाना नूरपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
जांच के दौरान चौथे आरोपी नागेश कुमार जिला लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश को 22 जून को मणिकर्ण (कुल्लू) से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 840 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस की लगातार कार्रवाई के चलते इस मामले में एक और आरोपी छोटे खां (जिला लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश) को 29 जुलाई को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया। नूरपुर पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती से जारी रहेगा।