रेखा चंदेल/झंडूता। बिलासपुर जिला के उपमंडल झंडूता के कृष्णा हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे ,लैब , ईसीजी, हर प्रकार के ब्लड टेस्ट आदि की सुविधा उपलब्ध है। वहीं, दूसरे और चौथे शुक्रवार को हड्डियों के मरीजों के चेकअप की भी सुविधा है।
बता दें कि उपमंडल झंडूता का कृष्णा हॉस्पिटल लंबे समय से जनता की सेवा में तत्पर है। कृष्णा हॉस्पिटल बस स्टैंड से तहसील की ओर जाने वाले रोड पर स्थित है। इस अस्पताल में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं, ताकि मरीजों को झंडूता के बाहर न जाना पड़े।
कृष्णा हॉस्पिटल के एमडी (MD) डॉ. राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, लैब, ईसीजी ECG, हर प्रकार की ब्लड जांच आदि अनेक प्रकार की सुविधा उपलब्ध हैं। अस्पताल में डॉ. विवेक भंडारी महीने के दूसरे और चौथे शुक्रवार को दोपहर डेढ़ बजे से शाम 5 बजे तक हड्डियों के मरीजों का चेकअप करते हैं।
उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में बीमार मरीज के दाखिल होने तक की सभी सुविधा उपलब्ध है। साथ ही यहां पर माइनर ऑपरेशन भी किए जाते हैं। अगस्त से आंखों के चेकअप के लिए हर वीरवार को यहां पर डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे।
लोग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आंखों का चेकअप करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि झंडूता व आसपास के लोगों को अब दूर जाने की जरूरत नहीं है। कृष्णा हॉस्पिटल में हर प्रकार की सुविधा मरीज को मिलेगी। कृष्णा हॉस्पिटल से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए 78074-64529 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।