देहरा। कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र की हरिपुर तहसील के गुलेर में पौंग झील में अवैध खेती का मामला विधायक कमलेश ठाकुर के पास पहुंचा।
वन्य प्राणी विभाग की कार्यप्रणाली से नाखुश पंचायत गुलेर व गठूत्तर के कुछ लोग प्रधान ठाकुरदास की अध्यक्षता में देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर के पास पहुंचे।
लोगों ने विधायक को बताया कि कुछ रसूखदारों ने पौंग झील के प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध तौर पर बाड़बंदी कर रखी है। इस बारे कई बार विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवाया। इसके बावजूद अवैध बाड़बंदी को नहीं हटवाया गया।
यह भी बताया कि कुछ लोगों ने पौंग झील में अवैध कब्जे कर रखे हैं। जब गांव वालों के पशु चरने जाते हैं तो उन्हें भी हानि पहुंचाने की कोशिश की जाती है। जब कोई पूछे तो मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।
लोगों ने पौंग झील अधिकृत भूमि पर अवैध कब्जों को हटाए जाने की अपील की है। विधायक कमलेश ठाकुर ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
डीएफओ वन्य प्राणी विभाग अंकित ने बताया कि जल्द ही मौके पर जाकर निरीक्षण कर उचित कार्रवाई की जाएगी। पौंग झील के किनारे हो रही खेती और अवैध बाड़बंदी को हटवा दिया जाएगा।