रेखा चंदेल/घुमारवीं। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सोमवार को रेनबो अस्पताल घुमारवीं में रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से शिशुओं एवं बच्चों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
रेनबो अस्पताल घुमारवीं संस्थापक एवं चेयरमैन के डॉ नरेश कुमार शर्मा (दुबई) भी इस मौके पर मौजूद रहे। लोगों ने बढ़चढ़कर इस शिविर में हिस्सा लिया और अपने बच्चों का फ्री चेकअप करवाया। रेनबो अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने बच्चों की जांच की और माता-पिता को सही सलाह दी।
रेनबो अस्पताल घुमारवीं संस्थापक एवं चेयरमैन के डॉ नरेश कुमार शर्मा ने खास तौर पर कहा कि बच्चों में न्यूट्रीशन इम्प्रूव करने की जरूरत है। बच्चों की खाने की आदत को बदलना होगा ताकि उनके स्वास्थ्य को सही रखा जा सके।
वहीं, सेक्रेटी रेडक्रॉस अमित कुमार ने कहा कि ये निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एक हफ्ते तक जारी रहेगा लोग बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लें व सेवाओं का लाभ उठाएं।