ऋषि महाजन/नूरपुर। कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने जलशक्ति निरीक्षण कुटीर ज्वाली में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में विभाग के मुख्य अभियंता दीपक गर्ग, अधीक्षण अभियंता विकास बक्शी, अधिशासी अभियंता अजय शर्मा और उपमंडल स्तर के सभी सहायक अभियंता मौजूद रहे।
प्रो. चन्द्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मियों में जनता को निर्बाध पेयजल आपूर्ति मिले। किसी भी क्षेत्र में जल संकट न हो, इसके लिए विभाग को अभी से तैयारी करनी होगी।
उन्होंने कहा कि सभी पेयजल योजनाओं की नियमित समीक्षा और रखरखाव जरूरी है। उपमंडल की सभी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। समय रहते मरम्मत और सुधार के निर्देश दिए गए।
मंत्री ने कहा कि कई उपभोक्ता टुल्लू पंप लगाकर जल आपूर्ति प्रणाली को प्रभावित कर रहे हैं। ऐसे पंप तुरंत जब्त किए जाएं। संबंधित उपभोक्ताओं पर सख्त कार्रवाई हो। अधिकारियों को निर्देश दिए कि फील्ड में जाकर समय-समय पर निरीक्षण करें।
उन्होंने कहा कि पेयजल योजनाओं को मजबूत करने का काम प्राथमिकता से पूरा किया जाए। उपमंडल के किसी भी हिस्से में पानी की कमी न हो। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जनता को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाए।
उन्हें पानी के उपयोग में संयम बरतने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि जल अमूल्य संसाधन है। इसके संरक्षण में जनसहभागिता जरूरी है। उन्होंने नियमित मॉनिटरिंग और जनसहयोग से काम करने पर जोर दिया ताकि हर क्षेत्र में निर्बाध जल आपूर्ति बनी रहे।