शिमला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा वीरवार को दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसमें हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर सुन्नी की छात्रा स्वास्तिका ने 700 में से 689 अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया।
स्वास्तिका की इस उपलब्धि से ग्राम पंचायत सोझा व तहसील निहरी का नाम एक बार फिर से रोशन हुआ है। बता दें कि स्वास्तिका तहसील निहरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोझा के सोझा गांव से संबंध रखती है।
उनके पिता लीलाधर ग्रामीण विकास विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत है व माता गृहिणी है। स्वास्तिका ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व विद्यालय के सभी गुरुजनों को दिया है। स्वास्तिका प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश व प्रदेश की जनता की सेवा करना चाहती है।
स्वास्तिका की इस शानदार उपलब्धि से पूरे निहरी क्षेत्र व ग्राम पंचायत सोझा की जनता काफ़ी खुश है। ग्राम पंचायत सोझा से संबंध रखने वाले प्रमुख व्यक्ति असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर टेक सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी BLचौहान, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा जलोग में मैनेजर के पद पर कार्यरत गंगा राम वर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बैहली में अधीक्षक के पद पर कार्यरत योगेश वर्मा साथ लगती ग्राम पंचायत बंदली के प्रधान प्रवीन ठाकुर ने सोशल मीडिया के माध्यम से स्वास्तिका की इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि एक बार फिर स्वास्तिका की इस उपलब्धि से तहसील निहरी का नाम रोशन हुआ है।