बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी की होने वाली रैली के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की रैली हिमाचल प्रदेश में धमाकेदार रहने वाली है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को लेकर हिमाचल प्रदेश की जनता हमेशा उत्साहित रहती है, जब भी वह प्रदेश की तरफ रुख करते हैं तो कार्यकर्ताओं और जनता के बीच एक नई ऊर्जा का संचालन होता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में 57,11,969 मतदाता इस बार चुनाव में वोट डालेंगे।
निर्वाचन विभाग ने जारी की अंतिम सूची 28,48,301 पुरुष व 27,97,209 महिला व 35 ट्रांसजेंडर मतदाता प्रदेश में हैं। पीएम मोदी के साथ एक-एक मतदाता का लगाव है। जहां देश के पीएम मोदी देश के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश को पिछड़ने और तोड़ने का काम किया है।