हरिपुर। देहरा विधानसभा क्षेत्र की हरिपुर तहसील के तहत भटोली फकोरियां पंचायत में ग्राम सभा के दौरान पंचायत सचिव द्वारा साइन न करवाने पर लोग भड़क गए।
वहीं, पंचायत प्रतिनिधियों ने इसको लेकर रोष जताया और शिकायत बीडीओ देहरा व पंचायत इंस्पेक्टर के साथ की। बीडीओ के दखल के बाद लोगों के साइन करवाए गए और पंचायत का कोरम पूरा हुआ।
बता दें कि भटोली फकोरियां पंचायत में बुधवार को ग्राम सभा थी। पंचायत सचिव ने अढ़ाई बजे ही सभा की कार्रवाई बंद कर दी और कोरम अधूरा होने की बात कह डाली। साथ ही कार्रवाई रजिस्ट्रर में लोगों के साइन लेने से मना कर दिया।
लोगों का कहना है कि वह सुबह से कोरम में बैठे थे। सोचा कि बाद में साइन कर लेंगे। जब करीब अढ़ाई बजे पंचायत सचिव को साइन के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया। पंचायत सचिव ने कहा कि कोरम का समय पूरा हो चुका है। लोगों ने मांग की है कि पंचायत सचिव को हिदायत दी जाए कि पंचायत के साथ मिलकर काम करें।
भटोली फकोरियां पंचायत प्रधान सुभाष चंद ने कहा कि करीब साढ़े 3 बजे पंचायत सचिव उनके पास आए और कहा कि वह जा रहे हैं। साथ ही कोरम अधूरा होने की बात कही। हालांकि लोग पंचायत घर में मौजूद थे। पंचायत सचिव ने उनके साइन लेने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव का ऐसा व्यवहार हैरानी वाला है।
पंचायत उपप्रधान शमी शर्मा ने कहा कि सचिव के पास कुछ लोग आए और कहा कि उन्होंने कार्रवाई रजिस्ट्र में साइन करने हैं, लेकिन पंचायत सचिव ने उन्हें मना कर दिया। कहा कि कोरम की कार्रवाई दो बजे तक ही हो सकती है। उन्होंने पंचायत इंस्पेक्टर को फोन किया तो पता चला कि कोरम पांच बजे तक चल सकता है।
वहीं, भटोली फकोरियां के पंचायत सचिव ओंकार सिंह ने कहा कि जो लोग दो बजे तक आए उनके साइन ले लिए गए थे। 3 से साढ़े तीन बजे कोई भी व्यक्ति नहीं था। मात्र चार या पांच लोग आए। उस वक्त ग्राम सभा में किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं हो रही थी। नियमों के अनुसार ग्राम सभा न चली होने के पर किसी के साइन नहीं लिए जा सकते हैं।
बीडीओ देहरा मुकेश कुमार का कहना है कि मामले की जानकारी मिली थी। पंचायत सचिव को लोगों के साइन करवाने और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ तालमेल रखकर कोरम पूरा करवाने के निर्देश दिए।