पठानकोट-चंबा एनएच परेल के पास बंद, जिला में कौन सा मार्ग बंद-जानें
ewn24news choice of himachal 03 Mar,2024 10:28 pm
चंबा। हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब है। लगातार हो रही भारी बारिश और बर्फबारी के चलते चंबा जिला में कई मार्ग बंद हैं। ताजा अपडेट के अनुसार जिला चंबा में कौन से रोड बंद हैं और कौन से सुचारू हैं उनकी जानकारी आपको दे रहे हैं विस्तार से ...
ये जानकारी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंबा द्वारा साझा की गई है। किसी भी आपातकाल की स्थिति में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जिला चंबा को 018 99 226950 या 226951 या टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं।