मंडी : पंडोह डैम लिंक रोड 5 घंटे रहेगा बंद, रात 12 बजे से रोकी जाएगी ट्रैफिक
ewn24news choice of himachal 02 Oct,2023 8:08 pm
रखरखाव/मरम्मत करने के लिए लिया निर्णय
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में पंडोह डैम बाईपास लिंक रोड के रखरखाव/मरम्मत के लिए रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक ट्रैफिक बंद रखा जाएगा।
इस दौरान सड़क के तंग हिस्सों को चौड़ा किया जाएगा, ताकि पूरे बाईपास रोड से छोटे वाहनों का दो तरफा ट्रैफिक निकल सके। छोटे वाहन कुल्लू-मंडी के बीच वाया कमांद-कटौला यात्रा कर सकते हैं, लेकिन बड़े वाहनों को इंतजार करना पड़ेगा।
बता दें कि एनएच 21 पंडोह डैम के पास कैंची मोड़ पर 14 अगस्त के फ्लैश फ्लड में बह गया था। इसलिए पंडोह डैम के पीछे 400 मीटर एक अस्थाई लिंक रोड बनाया गया, जिसे गांव की एक सड़क के साथ जोड़ा गया।
वाहनों की आवाजाही के लिए यहां 4.5 किलोमीटर की दूरी का एक बाईपास लिंक रोड बनाया गया, जिस पर एनएच का सारा ट्रैफिक चलाया जा रहा है।
यह एक अस्थिर संकरी कच्ची सड़क है, जो कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त है, इसलिए इस लिंक रोड पर एनएच यातायात को बारी-बारी से एक तरफा चलाया जा रहा है। छोटे वाहनों को दो तरफा भेजने का ट्रायल किया गया, लेकिन यह सफल नहीं रहा।
लोडेड ट्रकों और वोल्वो बसों को इस सड़क को पार करने में 30 से 50 मिनट का समय लग रहा है। मंडी की तरफ पंडोह और कुल्लू की तरफ कैंची मोड़ पर यातायात रोका जाता है। चार वायरलेस स्टेशनों के साथ 22 पुलिसकर्मी रात दिन इस लिंक रोड पर व्यवस्था संभालने में जुटे हैं।
दोनों तरफ प्रतीक्षा समय 15 से 90 मिनट है। अगर 29 सितंबर 2023 की बात करें तो दोनों दिशाओं से 9563 वाहन गुजरे। जानकारी के अनुसार यह व्यवस्था नवंबर/दिसंबर 2023 तक लागू रहने की संभावना है, तभी तक मुख्य एनएच बहाल होने की संभावना है।