पालमपुर : रेट लिस्ट न लगाने पर तीन दुकानदारों पर कार्रवाई, एक क्विंटल से अधिक सब्जी जब्त
ewn24news choice of himachal 22 Aug,2023 12:26 am
12 दुकानों और 6 ढाबों आदि का किया निरीक्षण
पालमपुर। रेट लिस्ट न लगाने पर पालमपुर में तीन सब्जी विक्रेताओं पर कार्रवाई हुई है। करीब एक क्विंटल 11 किलो सब्जी जब्त की है।
बता दें कि खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने पालमपुर शहर में 12 सब्जी दुकानों और 6 ढाबों व हलवाई की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। टीम ने इंस्पेक्टर पालमपुर अलोक वालिया और भवारना इंस्पेक्टर सुभाष की अगुवाई में दबिश दी। ढाबों और हलवाई की दुकानों में घरेलू गैस सिलेंडर उपयोग के संदर्भ में दबिश दी। पर कोई मामला सामने नहीं आया।
वहीं, 12 सब्जी दुकानों का निरीक्षण किया। इनमें तीन में रेट लिस्ट लगी नहीं पाई गई। इसके चलते तीन दुकानों में करीब एक क्विंटल 11 किलो सब्जी जब्त की। इसकी कीमत 5710 रुपए थी। यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।