हिमाचल में 48 घंटे भारी, 8 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
ewn24news choice of himachal 12 Aug,2023 3:45 pm
अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश हुई है।
ऐसे में अब मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है, जिससे प्रदेश के आठ जिलों के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
वहीं, भारी बारिश के बीच छोटा शिमला में पेड़ गिर गया है। ये पेड़ विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया के सरकारी आवास पर गिरा है। पेड़ गिरने से भवन को काफी नुकसान हुआ है, लेकिन गनीमत ये रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
बीते 24 घंटे से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। सबसे ज्यादा बारिश कांगड़ा के पालमपुर में 102 मिली मीटर हुई है। प्रदेश की राजधानी शिमला भी बारिश के साथ ही धुंध की आगोश में है, जिससे विजिबिलिटी कम होने की वजह से सड़क पर वाहन चलाने में भी दिक्कत पेश आ रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक बुही लाल ने बताया कि आगामी 48 घंटों के लिए प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यह अलर्ट ऊना, शिमला, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, सिरमौर बिलासपुर, मंडी जिलों के लिए है। इसके बाद 14 तारीख को येलो अलर्ट है।
हिमाचल प्रदेश में भारी के बीच शनिवार को आपदा प्रबंधन की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में दो नेशनल हाईवे (एनएच 5 और एनएच 21) समेत 395 सड़कों पर आवाजाही ठप है। 1184 बिजली ट्रांसफार्मर और 26 पेयजल योजनाएं भी बंद हैं।