हिमाचल : 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट, गर्मियों में इतने क्यों बरस रहे मेघ-जानें
ewn24news choice of himachal 29 May,2023 3:47 pm
आगामी 72 घंटों में प्रदेश में मौसम खराब रहने का अनुमान
शिमला। हिमाचल प्रदेश में गर्मियों में बारिश का सिलसिला जारी है। राजधानी शिमला में भी सोमवार को बादल झमाझम बरस रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आगामी तीन दिन तक प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश व ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि आगामी 72 घंटों में प्रदेश में मौसम खराब रहने का अनुमान है। इस दौरान कुछेक क्षेत्रों में भारी बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि गर्मियों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने के कारण प्रदेश में ज्यादा बारिश हुई है। मानसून मध्य जून में प्रदेश में प्रवेश कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस बार मॉनसून के सामान्य से कम रहने के आसार हैं।
वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा तीन बजे जारी अपडेट के अनुसार अगले दो-तीन घंटे में प्रदेश में गरज के साथ बारिश हो सकती है। जिला लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू और कांगड़ा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश/बर्फबारी हो सकती है।