रेखा चंदेल/झंडूत्ता। ब्लू स्टार स्पोर्ट्स क्लब, झंडूत्ता द्वारा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने एवं युवाओं को खेलों से जोड़ने के उद्देश्य से ओपन वॉलीबॉल एवं कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
यह टूर्नामेंट 10 एवं 11 जनवरी 2026 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (GSSS) झंडूत्ता के खेल मैदान में आयोजित होगा।
क्लब के पदाधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस ओपन टूर्नामेंट में विभिन्न टीमों को भाग लेने का अवसर मिलेगा। आयोजन को लेकर खेल प्रेमियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
क्लब अध्यक्ष जरनैल सिंह, वरिष्ठ सदस्य सुनील चंदेल (Happy), पंकज पटियाल, संजय चंदेल, अनिल जी एवं गोल्डी कश्यप ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की जा रही हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों एवं खेल प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की।
ब्लू स्टार स्पोर्ट्स क्लब द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले इन खेल आयोजनों से क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है तथा युवाओं को नशे से दूर रखकर स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित किया जा रहा है।