प्रधानाचार्य ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में दूसरी कक्षा और इससे ऊपर की कक्षाओं में खाली सीटों के लिए ऑफलाइन माध्यम से पंजीकरण करवाया जा सकता है। इसकी अंतिम तिथि 10 अप्रैल शाम 4 बजे तक निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन प्रपत्र विद्यालय की अपनी वेबसाइट पर और केंद्रीय विद्यालय संगठन की वेबसाइट kvsangathan.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि सभी कक्षाओं के लिए आयु की गणना 31 मार्च 2024 होगी।
उन्होंने बताया कि बाल वाटिका-3 में प्रवेश के लिए ऑफलाइन पंजीकरण 15 अप्रैल तक करवाया जा सकता है। आवेदन फॉर्म केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं या कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं।