नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी परीक्षा (NEET 2023) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन छात्रों ने नीट की परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। उम्मीदवार नीट रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट https://cnr.nic.in/
नीट यूजी रिजल्ट 2023 को चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 7 मई को नीट परीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। परीक्षा के बाद एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा का प्रोविजनल आंसर-की, ओएमआर आंसर-शीट की स्कैंड इमेज और नीट यूजी का रेकार्डेड रिस्पांस भी जारी किया था।