NEET UG 2023 Result : रोहड़ू की चारवी साप्ता ने हिमाचल में किया टॉप, 720 में से 705 नंबर
ewn24news choice of himachal 14 Jun,2023 12:29 pm
ऑल इंडिया में चारवी का रैंक 136 रहा
शिमला। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को नीट-यूजी प्रवेश परीक्षा 20223 का रिजल्ट घोषित किए, जिसमें शिमला जिला के रोहड़ू की रहने वाली चारवी साप्ता ने हिमाचल में टॉप किया है। चारवी साप्ता ने 720 में से 705 अंक प्राप्त किए हैं। जिला शिमला के खलगर तहसील टिक्कर रोहड़ू की चारवी सपटा दिल्ली एम्स में प्रवेश लेकर एक सफल कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं। चारवी का ऑल इंडिया में रैंक 136 रहा है।
चारवी ने 10वीं तक की पढ़ाई रोहड़ू के ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल और बारहवीं की शिक्षा डीएवी स्कूल लक्कड़ बाजार से की।
चारवी ने विद्यापीठ इंस्टिट्यूट से कोचिंग ली है। चारवी की इस उपलब्धि से परिवार में जश्न का माहौल है। चारवी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और विद्यापीठ को दिया है।
चारवी ने बताया कि वह एक साल से रोज 9 से 10 घंटे परीक्षा के लिए पढ़ाई करती थी। कोचिंग के साथ सोशल मीडिया से दूरी बनाकर इंटरनेट का सिर्फ पढ़ाई के लिए उपयोग करती थी। चारवी के पिता का नाम किशोरी लाल है और माता सरला देवी हैं। पिता किशोरी लाल और माता सरला सपटा ने बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बेटी ने दिन-रात कड़ी मेहनत की जिससे उसका यह सपना साकार हुआ है।
बता दें कि लगभग 20.38 लाख में से कुल 11.45 लाख परीक्षार्थियों ने ये परीक्षा उत्तीर्ण की है। एनटीए ने 7 मई को भारत के 499 शहरों और दूसरे देशों के 14 शहरों में स्थित 4097 केंद्रों पर राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (स्नातक) आयोजित की थी।