हिमाचल : आपदा में केंद्र से नहीं मिली कोई अतिरिक्त आर्थिक सहायता
ewn24news choice of himachal 28 Dec,2023 4:32 pm
नरेश चौहान बोले - प्रेस वार्ता कर बताएं जयराम ठाकुर
शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की केंद्र से मिली मदद के बयान पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने पलटवार किया है। आपदा के वक्त में केंद्र से मदद न मिलने को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधा, साथ ही DGP मामले पर मुख्यमंत्री के प्रदेश लौटने के बाद उचित कदम उठाने की बात कही।
मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को प्रेस वार्ता में यह साफ करना चाहिए कि कब-कब और कितनी मदद के अंदर की ओर से मिली जबकि केंद्र से कोई अतिरिक्त आर्थिक सहायता आपदा के लिए प्रदेश को नहीं मिली केवल रूटीन के आर्थिक पैकेज प्रदेश को मिले।
नरेश चौहान ने दिल्ली में आने वाले लोकसभा के चुनावों के लिए केंद्रीय आलाकमान के साथ हुई बैठक का जिक्र भी किया। नरेश चौहान ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राज्यों के नेताओं ने केंद्र के नेताओं के साथ मिलकर चर्चा की जिसमें चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि कौन चुनाव लड़ेगा और कब नाम की घोषणा होगी इन तमाम सारी बातों को लेकर केंद्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा हुई है। इसमें हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश की पार्टी अध्यक्ष समेत गई प्रदेश कांग्रेस के नेता भी दिल्ली बैठक में शामिल होने गए हैं।
वहीं, उच्च न्यायालय की ओर से कारोबारी निशांत शर्मा मामले में डीजीपी संजय कुंडू को वर्तमान पद से हटाए जाने वाले मामले पर नरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री के हिमाचल लौटने के बाद ही सरकार फैसला करेगी।
इस दौरान नरेश चौहान ने DGP को लेकर कहा कि यह अधिकारी पूर्व की भाजपा सरकार के भी बेहद करीबी रहे हैं। उच्च न्यायालय ने जो भी फैसला सुनाया है सरकार उस पर उचित फैसला मुख्यमंत्री के हिमाचल लौटने के बाद ही करेगी।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news