शिमला। हिमाचल में लोकसभा चुनाव और उपचुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता हट गई है। अब हिमाचल में पहले की तरह विकास के कार्य हो सकेंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव और हिमाचल में 6 उपचुनाव की घोषणा के साथ मार्च में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी।
अब चुनावी प्रक्रिया पूरी होने पर आदर्श आचार संहिता समाप्त हो गई है। भारतीय निर्वाचन आयोग ने सभी राज्य के मुख्य सचिव को इस बारे लिखित आदेश जारी कर दिए हैं।
जारी आदेशों के अनुसार आदर्श आचार संहिता के प्रावधान चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की तिथि से लागू होते हैं और यह चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहते हैं।
अब, लोकसभा, 2024 के आम चुनाव और आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम राज्यों में राज्य विधानसभाओं और कुछ उपचुनावों के परिणाम संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा घोषित किए जा चुके हैं।
ऐसे में इसलिए कर्नाटक, महाराष्ट्र और तेलंगाना के उन निर्वाचन क्षेत्रों जहां विधान परिषद के द्विवार्षिक/उपचुनाव होने हैं को छोड़कर बाकी जगह आदर्श आचार संहिता लागू नहीं रह गई है।