मंडी : शमशी की 52 बीटों में रखे जाएंगे वन मित्र, जल्द करें आवेदन
ewn24news choice of himachal 02 Dec,2023 11:33 pm
30 दिसंबर से पहले जमा करवाएं आवेदन पत्र
मंडी। वन मित्र योजना के तहत वन मित्रों को वन विभाग में शामिल करने की प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू हो गई है। इसके अंतर्गत इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं।
मुख्य अरण्यपाल ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क वृत शमशी जिला कुल्लू मीरा शर्मा ने बताया कि ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क वृत शमशी की 52 बीटों में वन मित्रों को शामिल करने के लिए आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं।
आवेदन पत्र संबंधित वन्य प्राणी परिक्षेत्र में 30 दिसंबर से पहले जमा करवाए जा सकेंगे। उन्होंने उम्मीदवारों से आग्रह करते हुए कहा कि वह प्रक्रिया संबंधित अन्य सूचना के लिए संबंधित परिक्षेत्राधिकारी के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।