मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में भारी बारिश के तबाही मचाई है जिसके चलते सड़क मार्गों को भी भारी नुकसान हुआ है।
मंडी से पंडोह के बीच में नेशनल हाईवे तीन स्थानों 5 मील, 6 मील तथा 9 मील पर शुक्रवार रात को भारी बारिश तथा मलबा/पत्थर गिरने से बंद हो गया था। लैंडस्लाइड के चलते बंद हुआ मंडी-पंडोह नेशनल हाईवे शनिवार को बहाल कर दिया गया है।
हालांकि, मंडी-पंडोह नेशनल हाईवे पर बारिश के दौरान सफर करना अब खतरे से खाली नहीं है। यहां कभी भी पत्थर गिर सकते हैं।
इस जगह फोरलेन का निर्माण कर रही कंपनी के धीमी गति से कार्य करने से लोग परेशान हैं। प्रशासन ने वाहन चालकों से आवागमन के दौरान सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है
मंडी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के कारण पिछली रात 9:30 बजे इस हाईवे पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया था। कुछ छोटी गाड़ियों को वाया कटौला तथा बाया गोहर भेजा जा रहा था लेकिन बड़ी संख्या में दोनों तरफ वाहन फंसे पड़े थे।
5 मील और 6 मील पर गिरे हुए मलबे को साफ कर दिया गया, लेकिन 9 मील पर भारी मालबा था जिसे हटाने में समय लगा।
इस दौरान पंडोह तथा औट के बीच में हालांकि नेशनल हाईवे खुला था लेकिन द्योड नाला एवं जोगनी माता मंदिर के पास NH क्षतिग्रस्त व तंग हो गया था, इन स्थानों पर पुलिस द्वारा वन वे ट्रैफिक पास करवाया जा रहा था जिससे हल्के जाम लग रहे था।