मंडी में रोड शो के बाद भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत ने भरा नामांकन
ewn24news choice of himachal 15 May,2024 1:29 am
जयराम ठाकुर और बिंदल रहे मौजूद
मंडी। हिमाचल के मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत (37) पुत्री अमरदीप रनौत गांव व डाकघर भाबंला तहसील बलद्वाड़ा जिला मंडी ने आज नामांकन पत्र भरा। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हिमाचल भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की मौजूदगी में कंगना रनौत ने नामांकन दाखिल किया।
इसके बाद सेरी मंच पर जनसभा का आयोजन किया। नामांकन दाखिल करने से पहले रोड शो का भी आयोजन किया गया। रोड शो में काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
मीडिया से बातचीत में मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने कहा कि उन्होंने आज नामांकन भरा है। यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि भाजपा ने मंडी की बेटी को चुनाव लड़ने का मौका दिया है। मंडी के लोगों में त्योहार की तरह माहौल बना है। जिस तरह उन्हें बॉलीवुड में सफलता मिली है, उन्हें उम्मीद है कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा में भी उन्हें सफलता मिलेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी लोकसभा की जनता के इस अद्भुत जोश, उमंग, समर्थन और स्नेह से कंगना रनौत बड़ी विजय के साथ लोकसभा के भव्य मंदिर संसद दिल्ली पहुंचेंगी।
यह लड़ाई मांडव ऋषि की पुण्य भूमि मंडी और यहां की बेटी का अपमान करने वालों के खिलाफ है। इसलिए मंडी के समस्त परिवाजनों से विनम्र आग्रह है कि कंगना रनौत को जीताकर संसद भेजें और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का भागीदार बनें।