मंडी अग्निवीर भर्ती रैली : कड़कड़ती ठंड में 429 अभ्यर्थियों ने बहाया पसीना
ewn24news choice of himachal 22 Dec,2023 6:01 pm
तीसरे दिन युवाओं में दिखा भारी जोश
मंडी। जिला मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित की जा रही अग्निवीर भर्ती रैली के तीसरे दिन 429 अभ्यर्थियों ने फिजिकल टेस्ट में भाग लिया।
भर्ती के तीसरे दिन मंडी जिला के जोगिन्द्रनगर, करसोग, कटौला, कोटली, लड़भड़ोल, मकरेरी और मंडप तहसीलों व उपतहसीलों से लिखित परीक्षा में उतीर्ण रहे 504 युवाओं को आमंत्रित किया गया था।
भर्ती निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय मंडी कर्नल डीएस सामंत ने बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली के तीसरे दिन लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 429 अभ्यर्थियों ने शारीरिक परीक्षा में भाग लिया।
उन्होंने बताया कि तीसरे दिन अग्निवीर भर्ती रैली में भाग लेने वाले युवाओं ने पहले दो दिन आए युवाओं के मुकाबले ज्यादा जोश दिखाया।
उन्होंने बताया कि तीसरे दिन पहले से ज्यादा युवा शारीरिक परीक्षा के लिए ली गई दौड़ में उत्तीर्ण हुए। इनमें से भी ज्यादा युवाओं ने एक्सीलेंट स्थान अर्जित किया।
उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर को जिला मंडी की तहसील निहरी, पधर, पांगणा, रिवालसर, संधोल, सरकाघाट, सुंदरनगर, थाची, थुनाग, टिहरा और टिक्कन के लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण रहे अभ्यर्थी भाग लेंगे।
जबकि 24 दिसंबर को मंडी सदर तहसील के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 24 को ही अग्निवीर क्लर्क, टेक्निकल और ट्रेडमैन में भर्ती होने वाले अभ्यर्थी भाग लेंगे।रैली में पहले दिन 255 अभ्यर्थियों ने तथा दूसरे दिन 473 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news