शिमला : पानी गर्म करने के लिए ऑन की गैस-हुआ विस्फोट, एसडीएम झुलसे
ewn24news choice of himachal 29 Dec,2023 11:29 pm
अश्वनी कुमार का कोटखाई अस्पताल में चल रहा उपचार
शिमला। जिला शिमला के कोटखाई में शुक्रवार को एक हादसा हुआ है। यहां एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हुआ है जिसमें इलाके के एसडीएम अश्वनी कुमार शर्मा आंशिक रूप से झुलस गए। एसडीएम अश्वनी कुमार का कोटखाई अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे एसडीएम अश्वनी कुमार शर्मा के आवास में हुआ है। अश्वनी कुमार शर्मा मूल रूप से सोलन जिला के बद्दी के रहने वाले हैं और वर्तमान में वह कोटखाई के एसडीएम हैं।
पुलिस के मुताबिक, कोटखाई बाजार में स्थित प्रताप जस्टा बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल में अश्वनी कुमार शर्मा का किराए का आवास है। घटना के दौरान वह आवास में अकेले थे।
तड़के करीब तीन बजे वह गर्म पानी पीने के लिए रसोई में गए और गैस चूल्हा चालू करने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही उन्होंने गैस चूल्हा जलाने के लिए लाइटर जलाया तो अचानक ब्लास्ट हुआ।
देखते ही देखते पूरी रसोई में आग लग गई और उसके बाद पूरी मंजिल आग की चपेट में आ गई। इसके साथ ही खिड़कियां और दरवाजे भी क्षतिग्रस्त हो गए। धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और एसडीएम को वहां से बाहर निकाला।
पड़ोसियों ने रेगुलेटर पर गीला कपड़ा डालकर गैस सिलेंडर की आग बुझाई। ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि इस हादसे में एसडीएम अश्वनी कुमार शर्मा को मामूली चोटें आई हैं।
अश्वनी शर्मा की हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह गैस लीकेज सामने आई है।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news