काम ढूंढने निकले मजदूर बर्फबारी में फंसे, लाहौल-स्पीति पुलिस ने किया रेस्क्यू
ewn24news choice of himachal 12 May,2024 1:13 pm
शिंकुला टॉप पर बर्फ के बीच खराब हुई गाड़ी
काजा। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिला में बर्फबारी के बीच काम ढूंढने निकले कुछ मजदूर शिंकुला टॉप पर फंस गए। इन मजदूरों के लिए लाहौल-स्पीति जिला पुलिस मसीहा बनकर पहुंची और सभी को सुरक्षित रेस्क्यू किया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को 10 प्रवासी मजदूर लेह जा रहे थे। सभी मनाली से दारचा आए थे। उसके बाद दारचा से ये मजदूर शिंकुला टॉप पर पहुंचे तो इनकी गाड़ी खराब हो गई। ड्राइवर मैकेनिक लाने के लिए दारचा को निकल गया। इतने में भारी बर्फबारी शुरू हो गई।
लाहौल-स्पीति जिला पुलिस को शिंकुला टॉप में कुछ मजदूरों के फंसे होने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दारचा चेक पोस्ट से बचाव दल को मौके पर भेजा। टीम मौके पर पहुंची और 10 प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित दारचा चेक पोस्ट पर पहुंचाया गया। मजदूरों को खाना आदि खिलाया गया और उसके बाद सुरक्षित उनके अगले गंतव्य स्थान पर भेज दिया गया है।
मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में खराब मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। लाहौल स्पीति प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि बेवजह यात्रा करने से बचें। लाहौल-स्पीति जिला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है इसलिए इस ओर जाने से बचें।