पुराना स्मार्टफोन बेचते वक्त ध्यान रखें ये पांच बातें, फ्रॉड का शिकार होने से बचें
ewn24news choice of himachal 02 Apr,2024 8:04 pm
आज के समय में लोगों के नया स्मार्टफोन लेने का बेहद शौक है। कुछ लोगों हर साल अपना पुराना स्मार्टफोन चेंज करते हैं तो कुछ महीनों में। लोग समय से साथ अपडेट हो रहे स्मार्टफोन खरीदने के खूब शौकीन रहते हैं।
इसका एक कारण ये भी है कि मार्केट में अब ऐसे कई बेहतरीन ऑफर मिल जाते हैं जिनमें पुराने स्मार्टफोन के बदले नया स्मार्टफोन कम पैसों में खरीदा जा सकता है।
ऑफर तो एक से बढ़कर एक हैं, लेकिन आप इन सब के चक्कर में अपना स्मार्टफोन बेचने में जल्दबाजी न करें वरना आप किसी मुसीबत में भी फंस सकते हैं।
पुराना स्मार्टफोन बेचने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। हम आपको ऐसे पांच स्टेप बताने जा रहे हैं जिसको फॉलो करने से आप पुराने स्मार्टफोन से होने वाले किसी भी तरह के फ्रॉड का शिकार होने से बच सकते हैं ....
सबसे पहले तो पुराने फोन को बेचने से पहले व्हाट्सएप का बैकअप जरूर लें, क्योंकि व्हाट्सएप में कई तरह की निजी बातें और चैटिंग रहती हैं। इसका फायदा ये रहेगा कि जब आप नए फोन में व्हाट्सएप को इंस्टॉल करेंगे तो वहां आपकी चैट रिस्टोर हो जाएगी।
ई-सिम की प्रोफाइल जरूर करें डिलीट
यदि आप सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो उसे जरूर निकाल लें और यदि ई-सिम का इस्तेमाल करते हैं तो ई-सिम की प्रोफाइल जरूर डिलीट करें। फोन की सेटिंग में जाकर इसे डिलीट किया जा सकता है।
स्मार्टफोन को बेचने से पहले उसमें मौजूद हर तरह के डाटा का बैकअप जरूर लें।
बैकअप के लिए गूगल फोटोज, गूगल ड्राइव, Microsoft OneDrive, DropBox या किसी दूसरे क्लाउड सर्विस का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो एक्सटर्नल ड्राइव में भी बैकअप ले सकते हैं।
यूपीआई और पेमेंट एप्स को करें डिलीट
स्मार्टफोन बेचने से पहले उसमें मौजूद सभी तरह के यूपीआई और पेमेंट एप्स को डिलीट करें और उसके डाटा को भी डिलीट करें।
अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके बाद जिसके हाथ में ये फोन आएगा वह किसी तरह से आपके यूपीआई का एक्सेस कर आपके खाते से पैसे निकाल सकता है।
सभी तरह के अकाउंट को लॉग आउट करें
स्मार्टफोन बेचने से पहले उसमें मौजूद सभी तरह के अकाउंट को लॉग आउट करना बेहद जरूरी है। इसके बाद ही उसे फैक्ट्री रिसेट करें।
गूगल से लेकर फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, एक्स आदि अकाउंट को भी लॉग आउट करें क्योंकि फैक्ट्री रिसेट के बाद भी कुछ ऐप लॉग आउट न किए जाने के कारण ऑन रह सकती हैं और कोई भी आपके सोशल मीडिया अकाउंट का गलत फायदा उठा सकता है।