कांगड़ा : यूट्यूब चैनल की प्रमोशन करवाने के नाम पर ठगा युवक, 11 लाख रुपए लूटे
ewn24news choice of himachal 13 Sep,2023 6:21 pm
भवारना के युवक के साथ हुई ठगी, मामला दर्ज
धर्मशाला। समय के साथ बदमाश भी ठगी के लिए अलग-अलग पैंतरे आजमाते रहते हैं और लोग हमेशा की तरह उनके जाल में फंसकर पैसे लुटा बैठते हैं। कुछ लोग रोजगार के नाम पर किसी के भी झांसे में आ जाते हैं और ऐसे ही लोग शिकार हो जाते हैं ठगी के। ऐसा ही कुछ मामला आया है कांगड़ा जिला के भवारना में।
यहां युवक ने घर बैठे ऑनलाइन तरीके से कमाई करने के चक्कर में 11 लाख रुपए लुटा दिए। पीड़ित युवक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन नार्दन रेंज धर्मशाला में मामला दर्ज करवाया है। क्या है पूरा मामला आपको बताते हैं विस्तार से ....
जानकारी के मुताबिक सुमित कुमार निवासी भवारना को टेलीग्राम पर ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे नौकरी करने का ऑफर आया, जिसे युवक ने स्वीकार कर लिया। इस दौरान युवक को एक यूट्यूब चैनल की प्रमोशन करने का टास्क दिया गया था। युवक ने पहले पांच हजार रुपए लगाए यानी इन्वेस्ट किए थे, जिसके चलते उसे पहले टास्क को पूरा करने पर शातिरों की ओर से छह हजार रुपए दिए गए।
इसके बाद उसे उन पर विश्वास हो गया और वह उनके झांसे में फंस गया। युवक ने करीब पांच-छह अलग-अलग किस्तों में शातिरों के खाते में 11 लाख रुपए जमा करवा दिए लेकिन उसे इसके बदले किसी प्रकार का कोई बोनस आदि नहीं दिया गया। इतनी राशि जमा करवाने के बाद युवक को कोई बोनस नहीं मिला।
शातिर इसके बाद भी युवक से 10 लाख रुपए की और डिमांड कर रहे थे। शातिरों की ओर से की जा रही डिमांड को देखते हुए युवक को ठगी का अहसास हुआ। युवक को जब समझ आया कि उसके साथ ठगी हुई है तो उसने अज्ञात लोगों के खिलाफ 12 सितंबर को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन नार्दन रेंज धर्मशाला में मामला दर्ज करवाया।
मामले को लेकर एएसपी साइबर क्राइम प्रवीन धीमान ने बताया कि युवक की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मौजूदा समय में शातिर लोगों को ठगने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसे में लोगों को इन शातिरों के झांसे में आने से बचना चाहिए।
साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन नार्दन रेंज धर्मशाला में पिछले 26 दिन में घर बैठे नौकरी दिलाने के नाम पर चार लोगों के साथ ठगी हो चुकी है। इस दौरान शातिर अब तक 48.83 लाख के करीब ठगी कर चुके हैं।
साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में पहला मामला 18 अगस्त को दर्ज हुआ था, जिसमें 20.53 लाख रुपये की ठगी की शिकायत की गई थी। इसके बाद 30 अगस्त को दर्ज मामले में राजल के एक बुजुर्ग से 12 लाख, पांच सितंबर को डाडासीबा के युवक से 5.30 लाख और 12 सितंबर को भवारना के युवक से 11 लाख रुपए की ठगी के मामले सामने आए हैं।