कांगड़ा : फतेहपुर में 12 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा जूनियर ड्राफ्ट्समैन
ewn24news choice of himachal 25 Jan,2024 2:01 am
फतेहपुर। हिमाचल के जिला कांगड़ा के फतेहपुर में भू संरक्षण विभाग में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी 12 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। आरोपी विवेक कुमार फतेहपुर के बडूखर सेक्शन में बतौर जूनियर ड्राफ्ट्समैन कार्यरत है। विजिलेंस ने बुधवार को ये कार्रवाई अमल में लाई है।
विजिलेंस के एएसपी बद्री सिंह ने बताया कि कांगड़ा निवासी कॉन्ट्रैक्टर अनिल कुमार ने इस बारे शिकायत की थी।
शिकायत में लिखा था कि फतेहपुर के बडूखर सेक्शन में कार्यरत आउटसोर्स पर तैनात जूनियर ड्रॉफ्ट्समैन विवेक कुमार एक लाख दस हजार रुपए सब्सिडी के बिल के बदले 12 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है।