मौसम अलर्ट : डीसी कांगड़ा ने जारी की एडवाइजरी, इन नंबर पर करें संपर्क
ewn24news choice of himachal 19 Feb,2024 2:14 pm
19 से 21 फरवरी तक मौसम बिगड़े रहने की संभावना
धर्मशाला। हिमाचल में भारी बर्फबारी और बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 19 से 21 फरवरी तक बर्फबारी और बारिश की चेतावनी दी है। चेतावनी के चलते कांगड़ा जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। जिला प्रशासन ने लोगों और पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में ऊपरी/पहाड़ी भागों में जाने से परहेज रखने की बात कही गई है।
साथ ही कांगड़ा जिले में होने वाले बारिश की आशंका और बर्फबारी के मध्यनजर सभी नागरिकों और पर्यटकों को अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में ट्रैकिंग न करने की सलाह भी दी गई है।
डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कहा कि अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं। उन्होंने कहा कि नदी तथा नालों के आसपास भी लोगों को जाने के लिए मनाही की गई है, ताकि किसी भी तरह से अप्रिय घटना नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत प्रतिनिधियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आग्रह किया कि भारी बारिश को देखते हुए अनावश्यक यात्रा न करें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं ।
किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा घटना की स्थिति में तत्काल प्रभाव से जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबर 76509-91077, 01892-229050, 51, 52, 53 और टोल फ्री नंबर 1077 पर सूचित करें।