बीफ खाने को लेकर कंगना रनौत ने दी सफाई : बोलीं- ये सब बेसलेस अफवाहें
ewn24news choice of himachal 08 Apr,2024 5:11 pm
भाजपा प्रत्याशी का पुराना स्क्रीनशॉट हो रहा वायरल
मंडी। हिमाचल के मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बीफ खाने को लेकर पुराने ट्वीट खूब वायरल हो रहे हैं। कंगना ने इन सभी दावों पर सफाई दी है।
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इन दावों का खंडन किया है कि वह बीफ खाती हैं। कंगना ने लिखा, "मैं गोमांस या किसी दूसरी तरह के रेड मीट का सेवन नहीं करती हूं, ये शर्मनाक है कि मेरे बारे में पूरी तरह से बेसलेस अफवाहें फैलाई जा रही हैं।
मैं दशकों से योगिक और आयुर्वेदिक लाइफ स्टाइल की वकालत और प्रचार कर रही हूं। अब ऐसी रणनीति काम नहीं करेगी मेरी छवि खराब नहीं की जा सकती है। मेरे लोग मुझे जानते हैं और वे जानते हैं कि मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और कोई भी चीज़ उन्हें कभी गुमराह नहीं कर सकती, जय श्री राम।'
दरअसल, कंगना रनौत के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई यूजर्स ने पुराने स्क्रीनशॉट शेयर किए थे जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा था कि बीफ खाने में बुराई ही क्या है।
कंगना ने ट्वीटर से ये साल 2019 में पोस्ट किया था। जिसमें लिखा था, बीफ या दूसरे मीट खाने में कुछ गलत नहीं हैं। नजर डालिए नीचे दिए स्क्रीनशॉट पर ...
बात दें कि कांग्रेस लीडर विजय वाडेत्तिवार ने कहा था कि एक बार कंगना ने खुद कहा है कि उन्होंने बीफ खाया है।
रैली में उन्होंने ये भी दावा किया कि कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बीफ खाने का जिक्र किया था, इसके बावजूद उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव की टिकट दे दी है।
फिल्मों की बात करें तो आखिरी बार कंगना 2023 की फिल्म तेजस में नजर आई थीं। अब जल्द ही कंगना फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं, जो 14 जून को रिलीज होनी है।
इस फिल्म की प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी कंगना हैं। फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले करने वाली हैं।