शिमला। हिमाचल में 9 फरवरी से धरने पर डटे जेओए (आईटी) (JOA IT) और विभिन्न पोस्ट कोड के अभ्यर्थियों से नेता विपक्ष
जयराम ठाकुर ने मुलाकात की। जयराम ठाकुर ने विश्वास दिलाया कि वह सदन के अंदर उनकी मांग को पुरजोर तरीके से उठाएंगे। सरकार को जल्द पेंडिंग रिजल्ट को घोषित करने के लिए दबाव बनाएंगे।
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि
सुक्खू सरकार बेवजह रिजल्ट को लटकाने का काम कर रही है। सरकार से जवाब पूछा जा रहा है तो वह कुछ बता नहीं पा रहे हैं। सुक्खू सरकार ने पांच साल में पांच लाख और एक साल में एक लाख नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन अब जो भर्तियां पेंडिंग हैं, उन्हें भी नौकरियां नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार को काम रोकने का शौक है।
धांधलियों के अलावा अन्य पोस्ट कोड के
रिजल्ट भी यह सरकार नहीं निकाल पा रही है। सब कमेटी बनाने का मतलब तभी है, जब एक हफ्ते में रिजल्ट निकाला जाए। विजिलेंस की जांच सालों चलती है, ऐसे में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। विपक्ष सदन के अंदर अभ्यर्थियों की आवाज को जोरदार तरीके से उठाएगा।