हिमाचल के पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला शुरू चुका है और ये नजारा देखने के लिए तो हर कोई उत्सुक रहता है। हिमाचल के बाहरी राज्यों से पर्यटकों का आना शुरू हो गया है। अगर आप भी नए साल की शुरुआत में हिमाचल की शुद्ध-साफ हवा और बर्फीली वादियों में छुट्टियां बिताने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है।
IRCTC आपके लिए लाया है एक बेहतरीन पैकेज। इस पैकेज में IRCTC आपको चंडीगढ़, शिमला और मनाली की वादियों में घूमने का बेहतरीन मौका दे रहा है। क्या है पैकेज की कीमत और इसमें क्या-क्या शामिल है हम आपको बताते हैं विस्तार से ....
पैकेज की शुरुआत राजस्थान के अजमेर से होगी। पैकेज के तहत आपको थर्ड एसी में सफर करना होगा। रविवार को अजमेर से ट्रेन पकड़ेंगे। इसके बाद सोमवार को आप चंडीगढ़ पहुंचेंगे। चंडीगढ़ पहुंचते ही आप होटल में चेक इन करेंगे।
इसके बाद होटल में थोड़ा आराम करने के बाद आपको रॉक गार्डन, रोज़ गार्डन, सुखना झील घूमने का मौका मिलेगा। अगर आप नाव की सवारी करते हैं तो इसका किराया आपको खुद भरना होगा। इसके बाद आपको सोमवार की रात चंडीगढ़ में बितानी होगी। अगले दिन ब्रेकफास्ट के बाद आपको कार द्वारा शिमला ले जाया जाएगा।
शिमला पहुंचते ही आप होटल में चेक इन करेंगे। इसके बाद थोड़ा आराम करने के बाद आपको शिमला में अलग-अलग टूरिस्ट स्थान घूमने का मौका मिलेगा।रात को आप शिमला में ही रुकेंगे। अगले दिन ब्रेकफास्ट के बाद आप मनाली के लिए निकलेंगे। शनिवार की सुबह मनाली में नाश्ता करके आपको वापस चंडीगढ़ लाया जाएगा। चंडीगढ़ स्टेशन से आपको वापस अजमेर छोड़ा जाएगा।
पैकेज में गरीब रथ थर्ड एसी का टिकट, चंडीगढ़, शिमला में एक-एक रात का होटल स्टे, मनाली में तीन रात का होटल स्टे और ब्रेकफास्ट। लंच और डिनर के लिए आपको अलग से भुगतान करना होगा। शिमला, मनाली, चंडीगढ़ में टूरिस्ट प्लेस पर घूमने के लिए गाड़ी का किराया भी IRCTC के पैकेज में शामिल होगा।
पैकेज की शुरुआत 8 जनवरी, 2023 से होगी। 7 रातों और 8 दिन के इस पैकेज के तहत आपको चंडीगढ़, शिमला और मनाली के अलग-अलग टूरिस्ट स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआत 50,585 रुपये प्रति व्यक्ति से है। हालांकि, अलग-अलग कार की बुकिंग पर अलग-अलग कीमत आपको देनी होंगी। कीमत के लिए नीचे दिया गया चार्ट देखें