अक्टूबर 2022 को लिया गया था एग्जाम
नई दिल्ली। अप्रैल माह के पहले दिन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा 2022 का रिजल्ट निकाल दिया है। सीआरपी क्लर्क XII मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट
ibps.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। IBPS की साइट पर 01 अप्रैल यानी आज से 30 अप्रैल, 2023 तक रिजल्ट चेक करने के लिए उपलब्ध होगा।
बता दें कि आईबीपीएस मुख्य परीक्षा अक्टूबर 2022 में आयोजित की गई थी। अभ्यर्थी एग्जाम रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी को IBPS की आधिकारिक वेबसाइट
ibps.in पर जाना होगा। होमपेज पर आईबीपीएस क्लर्क मेन्स रिजल्ट के लिंक उपलब्ध होगा। इस लिंक को क्लिक करें।
लिंक क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। यहां पर अभ्यर्थियों को रोल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा। इसके बाद सब्मिट पर क्लिक करना होगा। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। यहां रिजल्ट चेक करें और अपने पास डाउनलोड कर लें। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।