शिमला : मालिक को बिना बताए पिकअप ले आया शख्स, HRTC बस से हो गई टक्कर
ewn24news choice of himachal 25 Apr,2023 4:29 pm
विक्ट्री टनल पुलिस गुमटी के पास का है मामला
शिमला। मालिक को बिना बताए पिकअप ले आया शख्स और शिमला में एचआरटीसी बस से टक्कर हो गई। मामला राजधानी शिमला में विक्ट्री टनल पुलिस गुमटी के पास का है। यहां एक पिकअप और एचआरटीसी बस के बीच में टक्कर हो गई। हादसे में किसी को चोटें नहीं आई है।
बस करसोग डिपो की है, जोकि खाली थी। पिकअप चालक ने अपना नाम पता कमल हरिपुरधार सिरमौर बताया है। हालांकि पिकअप में लिखे नंबर पर संपर्क किया गया तो पिकअप मालिक ने बताया कि उनको बिना बताए पिकअप को कोई ले गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।