विकासनगर में एचपीयू इकाई का अभ्यास वर्ग
शिमला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) एचपीयू इकाई द्वारा इकाई स्तरीय दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का आयोजन हिमरश्मि सरस्वती विद्या मंदिर विकासनगर में किया।
अभ्यास वर्ग में मुख्य रूप से हिमाचल प्रांत संगठन मंत्री गौरव अत्री, प्रांत मंत्री आकाश नेगी, छात्रा प्रमुख सीमा ठाकुर, एसएफडी प्रांत प्रमुख नितिन व्यास, विवि संगठन मंत्री विशाल सकलानी, इकाई अध्यक्ष कर्ण और मंत्री इंद्र नेगी उपस्थित रहे। अभ्यास वर्ग के पहले सत्र का आगाज द्वीप प्रज्वलित कर किया गया, उसके उपरांत प्रांत संगठन मंत्री ने वक्तव्य रखा।
हिमाचल प्रांत संगठन मंत्री गौरव अत्री ने कार्यकर्ताओं को विद्यार्थी परिषद के ऐतिहासिक यात्रा से अवगत करवाया। कार्यकर्ता का व्यवहार और कार्यपद्धति सत्र में अरुण वर्मा ने बताया कि कार्यकर्ता को खुद के लिए कठोर और समाज के अन्य नागरिकों के लिए नर्म व्यवहार रखना चाहिए।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की वैचारिक यात्रा सत्र सीमा ठाकुर द्वारा संचालित किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं को परिषद की विचारधारा से अवगत करवाया तथा बताया गया कि भारत सोने की चिड़िया और विश्व गुरु के रूप में विश्व को शिक्षा प्रदान करने का काम किया है। हम उसी विचार को आगे बढ़ाते हुए संगठन का काम कर रहे हैं और करते रहेंगे।
एसएफडी प्रांत प्रमुख नितिन व्यास ने एक इकाई और परिसर सक्रियता सत्र में कार्यकर्ताओं को समझाया कि किस प्रकार से परिसर में कार्यकर्ता को अन्य विद्यार्थियों के प्रति सहयोग भाव रखते हुए संगठन का काम करना चाहिए।
अभ्यास वर्ग में संचालन समिति द्वारा सभी प्रकार व्यवस्थाओं का प्रबंध किया गया था। अभ्यास वर्ग में 48 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। अंत में इकाई मंत्री इंद्र नेगी ने धन्यवाद भाषण में सफल कार्यक्रम के लिए सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं।
?feature=oembed" width="580" height="326" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen" data-origwidth="580" data-origheight="326" data-mce-fragment="1">