HPU ने बढ़ाई कॉलेजों में एडमिशन की लास्ट डेट, दाखिले से वंचित छात्रों के लिए बड़ी राहत
ewn24news choice of himachal 09 Aug,2023 1:32 pm
अब 20 अगस्त तक ले सकते हैं दाखिला
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) में दाखिले से वंचित छात्रों के लिए बढ़िया खबर है। HPU ने कॉलेजों में एडमिशन की तिथि 20 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है।
इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। पहले कॉलेजों में दाखिले की तिथि जुलाई महीने में खत्म हो चुकी थी और पहली अगस्त से नियमित कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं।
बता दें कि बीते दिन प्रदेश में बारिश के कारण कई जगह सड़कें टूट गईं जिसके चलते छात्रों का परेशानी का सामना करना पड़ा। दूर-दराज क्षेत्रों के छात्र तय समय पर दाखिला ही नहीं ले पाए।
इसको लेकर लगातार शिक्षा विभाग व एचपीयू के पास शिकायतें आ रही थीं। छात्र संगठन लगातार दाखिले की तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इसी को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया गया है।
एचपीयू के कुलसचिव की ओर से अधिसूचना जारी कर सभी कॉलेजों को सूचित कर दिया है। यह तिथि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय संबद्ध निजी और सरकारी कॉलेजों पर लागू होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बने हालात और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
स्नातक डिग्री कोर्स के प्रवेश शेड्यूल के अनुसार 30 मई से आठ जुलाई तक कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसके बाद तीन बार इसकी तिथि को बढ़ाया गया।
एचपीयू के आदेशानुसार दोनों विवि से संबद्ध कॉलेजों को यूजी कोर्स में प्रवेश को ऑनलाइन आवेदन (HPU Admission Online Apply) करने को पोर्टल दोबारा खोलने होंगे। जिन कॉलेजों में मेरिट आधार पर प्रवेश दिया जाता है वहां एडमिशन सीट खाली होने की स्थिति में ही मिलेगी।