HPPSC: असिस्टेंट प्रोफेसर बॉटनी और जूलॉजी के ई एडमिट कार्ड करें डाउनलोड
ewn24news choice of himachal 12 May,2023 6:22 pm
24 मई और 26 मई को होंगे स्क्रीनिंग टेस्ट
शिमला।हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज कैडर बॉटनी और जूलॉजी का स्क्रीनिंग टेस्ट इस माह लेगा। असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज कैडर बॉटनी का ऑफलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट 24 मई को शाम तीन बजे से 5 बजे तक आयोजित होगा। असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज कैडर जूलॉजी का 26 मई को होगा। टाइमिंग साम 3 से 5 बजे तक की ही रहेगी।
उम्मीदवारों के लिए ई-एडमिट कार्ड और निर्देश आयोग की वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in/hppsc पर अपलोड कर दिए गए हैं और संबंधित उम्मीदवारों को उनके संबंधित सेल्युलर नंबर/ई-मेल आईडी पर एसएमएस/ईमेल के माध्यम से भी सूचित कर दिया गया है। सभी पात्र उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग (HPPSC) वेबसाइट से उम्मीदवारों को निर्देश के साथ अपना ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र में ई-प्रवेश पत्र लेकर आएं।
बिना ई एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग (HPPSC) के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक टेलीफोन नंबर 0177-2624313/2629739 और टोल फ्री नंबर पर 1800-180-8004 पर संपर्क कर सकते हैं।