HPPSC ने इन पदों के पर्सनैलिटी टेस्ट का शेड्यूल किया जारी- डिटेल में जानें
ewn24news choice of himachal 07 Feb,2024 10:35 pm
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों होनी है भर्ती
शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर (पैथोलॉजी) और आईजीएमसी शिमला में असिस्टेंट प्रोफेसर (डर्मेटोलॉजी) के पदों के पर्सनैलिटी टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया है।
HPPSC द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर (पैथोलॉजी) का 20 फरवरी और असिस्टेंट प्रोफेसर (डर्मेटोलॉजी) का पर्सनैलिटी टेस्ट 21 और 22 फरवरी, 2024 को आयोजित किया जाएगा।
इन पदों के पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए सफल अभ्यर्थियों कल लेटर निर्देश के साथ जल्द ही आयोग (HPPSC) की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। इसके अलावा सभी उम्मीदवारों को उनके संबंधित ऑनलाइन भर्ती आवेदन में उनके द्वारा प्रदान किए गए मोबाइल नंबरों और ईमेल आईडी पर एसएमएस/ई-मेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव ने दी है।