HPPSC : SET 2023 के लिए अप्लाई करने वालों को लेकर बड़ी अपडेट
ewn24news choice of himachal 18 Dec,2023 8:12 pm
आयोग फीस जमा करने की तिथि बढ़ाई
शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली हिमाचल प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा-2023 (SET) के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक राहत भरी खबर है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने फीस जमा करने की तिथि बढ़ा दी है।
दरअसल, हिमाचल प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा-2023 (SET) ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17-11-2023 निर्धारित की गई थी।
कई उम्मीदवारों की तरफ से आयोग (HPPSC) को अनुरोध आ रहे थे कि वे निर्धारित शुल्क जमा नहीं कर पाए हैं। ऐसे में आयोग ने उम्मीदवारों को शुल्क जमा करने की अनुमति देने का एक अवसर देने का निर्णय लिया है।
यह उन सभी संबंधित उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने आवेदन किया था लेकिन शुल्क जमा नहीं कर सके। ऐसे उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क 28 दिसंबर, 2023 तक जमा करना होगा।
इसके लिए आधिकारिक पोर्टल वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in/hppsc खोल दिया गया है और वेबसाइट 28 दिसंबर को 11:59 बजे तक खुली रहेगी।
विज्ञापन के अन्य नियम एवं शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी। किसी भी तरह की पूछताछ के लिए उम्मीदवार आयोग (HPPSC) के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक फोन नंबर 0177-2624313, 2639739 और टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर संपर्क कर सकते हैं।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news