हिमाचल : EMRSST-2024 की उत्तर कुंजी जारी, 28 अप्रैल को हुई थी परीक्षा
ewn24news choice of himachal 06 May,2024 6:27 pm
13 मई तक भेजी जा सकती हैं आपत्तियां
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल सिलेक्शन टेस्ट 2024 (EMRSST-2024) की अस्थाई उत्तर कुंजी जारी कर दी है। परीक्षा 28 अप्रैल, 2024 को प्रदेश भर में आयोजित विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने बताया संबंधित उत्तर कुंजी में दर्ज उत्तरों के संबंध में यदि किसी अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की आपत्ति हो तो वे अपनी आपत्तियां प्रमाणित तथ्यों सहित 13 मई, 2024 तक भेज सकता है।
आपत्तियां अनुभाग अधिकारी प्रश्न पत्र निर्धारण शाखा को ईमेल आईटी hpbosesopapersetting.43@gmail.com पर मेल द्वारा भेज सकते हैं। अभ्यर्थी आपत्तियां दस्ती तौर पर भी बोर्ड कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
13 मई के बाद किसी भी मौखिक या लिखित आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। डाक के माध्यम से आपत्तियों को दर्ज करवाने वाले अभ्यर्थी 13 मई सांय पांच बजे तक आपत्तियां डाक से पहुंचाना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242134 पर भी संपर्क किया जा सकता है।