DELEd CET-2023 के 2408 आवेदन रद्द, बोर्ड की वेबसाइट पर है सूची
ewn24news choice of himachal 27 May,2023 3:46 pm
अधूरे फार्म भरने और फीस जमा न करवाने के चलते हुए कैंसल
धर्मशाला।हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीईएलईडी सीईटी-2023 (DELEd CET-23) की प्रवेश परीक्षा के लिए आए आवेदनों में 2408 आवेदनों को रद्द कर दिया है। रद्द आवेदनों की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। DELEd CET-2023 10 जून को प्रदेश में विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित करवाया जाएगा।
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि डीईएलईडी सीईटी-2023 (DELEd CET-23) के लिए 27 अप्रैल से 20 मई (विलम्ब शुल्क के साथ) तक ऑनलाइन आवेदन मांगें थे। उक्त परीक्षा में कुल 15,618 अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 2,408 अभ्यर्थियों ने अपने अधूरे फार्म भरे हैं तथा फीस जमा नहीं करवाई है। इन आवेदनों को निर्धारित तिथि तक फीस जमा न करवाने पर रद्द किया गया है। रद्द किए गए फार्माों की जानकारी हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की बेवसाइट www.hpbose.org पर उपलब्ध है।
अगर किसी अभ्यर्थी ने निर्धारित तिथि के दौरान फीस जमा करवाई है और उसका नाम रद्द सूची में है तो ऐसे अभ्यर्थी के लिए दो दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है। अभ्यर्थी 30 मई तक अपने फीस से संबंधित दस्तावेजों को बोर्ड कार्यालय में जमा करवाकर अपना रोल नंबर लेने के पात्र होंगे। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट या बोर्ड कार्यालय के नंबर 01892 242192 पर संपर्क कर सकता है। यह जानकारी बोर्ड के सचिव दी है।