HPBose 10th Result : पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण को आवेदन की अंतिम तिथि यह, फोन नंबर भी जारी
ewn24news choice of himachal 07 May,2024 8:21 pm
बोर्ड ने आज घोषित किया है रिजल्ट
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) ने आज यानी 7 मई, 2024 को 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम 74.61 फीसदी रहा है। 91622 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। 67988 अभ्यर्थी पास हुए हैं। 10474 की कंपार्टमेंट आई है और 12613 अभ्यर्थी फेल हुए हैं।
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) ने छात्रों की सुविधा के लिए फोन नंबर जारी किए हैं। फोन नंबर 01892-242119 (शिमला, सिरमौर, लाहौल स्पीति, किन्नौर), 01892-242128 (कुल्लू, ऊना, सोलन), 01892-242148 (हमीरपुर, चंबा, बिलासपुर), 01892-242149 (कांगड़ा) और 01892-242151 (मंडी) पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। प्रमाण पत्र की प्रतियां डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी संबंधित पाठशाला के माध्यम से केवल ऑनलाइन बोर्ड (HPBose) की वेबसाइट पर पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 और पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपए प्रति विषय की दर से 22 मई, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।