ऋषि महाजन/नूरपुर। पुलिस जिला नूरपुर के तहत मोबाइल टावर से रिमोट रेडियो यूनिट (RRU) और बैटरी चोरी के मामलों में पांच आरोपी धरे हैं। पुलिस ने चोरी RRU और बैटरी बरामद कर ली गई हैं।
बता दें कि पुलिस जिला नूरपुर के अधिकार क्षेत्र में हाल ही में विभिन्न चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। मामले सामने आने के बाद जिला पुलिस ने जांच करते हुए चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया और आरोपियों को धर दबोचा।
संदवा में 16 सितंबर, 2024 को मोबाइल टावर से रिमोट रेडियो यूनिट (RRU) चोरी का मामला सामने आया था। पुलिस थाना नूरपुर में मामला दर्ज किया गया था।
जांच के दौरान पुलिस टीम ने कॉल रिकॉर्ड और अन्य साक्ष्यों के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। मामले में शिव कुमार पुत्र प्रकाश चंद, प्रीतम पुत्र पवन कुमार व साहिल पुत्र आमिर सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया गया है।
वहीं, 24 सितंबर, 2024 को फत्तु का बाग (गंगथ) में मोबाइल टावर से RRU चोरी की घटना घटी थी। यह मामला भी पुलिस थाना नूरपुर में दर्ज किया गया था।
पुलिस द्वारा तकनीकी साक्ष्य, काल रिकॉर्ड और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी साहिल पुत्र आमिर सिंह की पहचान करके उसको गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की और चोरी का माल पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। आरोपी ने अन्य मामलों में भी अपनी संलिप्तता कबूल की है।
साथ ही 27 सितंबर 2024 को पृथ्वीपुर (गंगथ) में मोबाइल टावर से 17 बैटरियां चोरी की घटना घटी थी। पुलिस थाना नूरपुर में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच में आरोपी जितेंद्र पुत्र सुभाष चंद को गरौली (छत्र) से गिरफ्तार किया गया। चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है।
रिमोट रेडियो यूनिट (RRU)मोबाइल टावर का अहम हिस्सा होती है। इससे मोबाइल को नेटवर्क प्रदान किया जाता है। यह मोबाइल फोन को कॉल या संदेश भेजने में सक्षम बनाती है। मोबाइल टावर में निकाल लेने से आसपास में सिग्नल यूनिट डाउन हो जाती है और नेटवर्क प्रभावित होता है। कॉल कटने की समस्या भी रहती है।
पुलिस जिला नूरपुर के एसपी अशोक रतन ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले में संलिप्त आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की जाएगी।