शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है। सत्र के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसपी शिमला ने बताया कि विधान सभा सत्र के दौरान त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से 6 कंपनी को तैनात किया गया है। जिसमें क्यूआरटी, स्पेशल एक्शन ग्रुप और यातायात को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जाएगा जिनके एंट्री पास विधानसभा के द्वारा जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सत्र शांतिपूर्ण तरीके से चले इसके लिए पुलिस ने तमाम इंतजाम पूरे कर लिए हैं।
वहीं, डीसी शिमला अनुपम कश्यप ने आज अपने कार्यालय में 27 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के मद्देनजर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की।
उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र का आयोजन 27 अगस्त से 09 सितंबर, 2024 तक किया जा रहा है। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान कानून व्यवस्था पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।
उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा क्षेत्र के समीप प्रदर्शनकारी किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन नहीं कर पायेंगे। इस दौरान अनुमति के साथ केवल चौड़ा मैदान में ही धरना प्रदर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन को लेकर जिला प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य है।
अनुपम कश्यप ने विधानसभा सत्र को लेकर लगाये गये दण्डाधिकारियों को पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि सत्र के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या सामने न आये।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत भारद्वाज, उपमंडल दण्डाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता सहित विधानसभा सत्र के लिए लगाए गये दण्डाधिकारी भी उपस्थित रहे।