शिमला। हिमाचल प्रदेश में 14वीं विधानसभा के चुनावी परिणाम आज निकलने वाला है। 68 मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। बैलेट पेपर काउंटिंग के शुरुआती रुझान में अधिकतर विस क्षेत्रों कांग्रेस आगे चल रही है। कहीं न कहीं ये साफ है कि ओपीएस का मुद्दा काम करता दिख रहा है।
शिमला ग्रामीण विस क्षेत्र के बैलेट पेपर काउंटिंग के पहले दौर में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह आगे हैं। रामपुर विस क्षेत्र में चल रही बैलेट पेपर काउंटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी नन्द लाल आगे चल रहे हैं और रोहडू विस क्षेत्र में चल रही बैलेट पेपर काउंटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी मोहन लाल ब्राक्टा आगे चल रहे हैं।
- नादौन में पोस्टल बैलेट के पहले राउंड में कांग्रेस के सुखविंदर सिंह सुक्खू आगे चल रहे हैं, बीजेपी प्रत्याशी विजय अग्निहोत्री को दे रहे टक्कर ।
- नगरोटा से 1115 की बढ़त के साथ Raghubir Singh Bali आगे
- रामपुर विस क्षेत्र में चल रही बैलेट पेपर काउंटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी नन्द लाल आगे
- अनिल शर्मा पोस्टल बैलेट में 900 वोट से आगे
- नालागढ़ से निर्दलीय केएल ठाकुर आगे
- दून से कांग्रेस के रामकुमार आगे
- कसौली से बैलेट पेपर में कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी आगे
- अर्की से कांग्रेस के संजय अवस्थी आगे
?feature=oembed" width="580" height="326" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen" data-origwidth="580" data-origheight="326" data-mce-fragment="1">