हिमाचल : बीएड कॉलेजों में भरी जाएंगी खाली सीटें, 4 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन
ewn24news choice of himachal 02 Dec,2023 1:58 pm
प्रवेश परीक्षा में अपीयर हुए छात्रों की होगी काउंसलिंग
शिमला। बीएड कॉलेजों में एडमिशन से वंचित रहे छात्रों के लिए बढ़िया खबर है। इन छात्रों के पास अभी भी एडमिशन लेने का मौका है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और मंडी विश्वविद्यालय के संबद्ध बीएड कॉलेजों में खाली रही सीटों को भरने के लिए फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया है। इसके लिए 4 दिसंबर (सोमवार) से आवेदन के लिए पोर्टल खोला जाएगा।
पोर्टल के माध्यम से बीएड की प्रवेश परीक्षा-2023 में अपीयर हुए छात्र काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे। विवि की एचपीयू की बीएड प्रवेश एवं काउंसलिंग कमेटी उच्च न्यायालय के आदेशानुसार मंडी के ब्लूमस बीएड कॉलेज की 100 सीटों का आवंटन भी करेगा। कॉलेज में अस्थायी रूप से सीट आवंटन और प्रवेश दिया जाएगा, चूंकि कॉलेज का बीएड का मामला न्यायालय के विचाराधीन है। न्यायालय का फैसला पर अस्थायी प्रवेश को स्थायी किया जा सकेगा।
कुल मिलाकर करीब 140 सीटों का आवंटन किया जाना है। आवेदन की प्रक्रिया 6 दिसंबर बुधवार तक जारी रहेगी। वीरवार को खाली सीटों के लिए ऑफलाइन काउंसलिंग होगी। डीएस प्रो बीके शिवराम ने कहा कि ब्लूमस बीएड कॉलेज के लिए सशर्त अस्थायी रूप से सीट आवंटित की जाएगी। न्यायालय के फैसले के बाद सीटों पर स्थायी रूप से प्रवेश दिया जाएगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि बीएड की मैनेजमेंट कोटा की 660 सीटों पर कॉलेज स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसको लेकर विवि अलग से बीएड कॉलेजों को शेड्यूल तय कर जारी करेगा। मैनेजमेंट कोटे की सीटों के लिए भी प्रवेश परीक्षा में अपीयर हुए और न्यूनतम प्राप्तांक की शर्त को पूरा करने वाले छात्र ही पात्र होंगे।