बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 26 नवंबर 2023 को डीएलएड/जेबीटी व शास्त्री, 27 नवंबर को टीजीटी मेडिकल और एलटी, 3 दिसंबर 2023 को टीजीटी आर्ट्स व मेडिकल, 9 दिसंबर 2023 को पंजाबी और उर्दू टैट आयोजित किया गया था।
इन टेट (TET) परीक्षाओं से संबंधित अस्थाई उत्तर कुंजी (Provisional Answer Keys) सीरीज A, B, C और D बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं।
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि उपरोक्त टेट परीक्षाओं से संबंधित उत्तर कुंजी में दर्ज उत्तरों के संबंध में यदि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की आपत्ति हो तो वे अपनी आपत्तियां प्रमाणित तथ्यों सहित 7 जनवरी 2024 तक अनुभाग अधिकारी प्रश्न पत्र निर्धारित शाखा की ईमेल hpbosesopapersetting.43@gmail.com पर मेल द्वारा भेज सकते हैं।
7 जनवरी, 2024 के बाद उत्तर कुंजी से संबंधित किसी भी मौखिक या लिखित आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। डाक के माध्यम से आपत्तियों को दर्ज करवाने वाले अभ्यर्थी 7 जनवरी, 2024 सायं पांच बजे तक डाक से पहुंचना सुनिश्चित करें।
प्रमाणीकृत तथ्यों से रहित आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी दूरभाष नंबर 01892-242134 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news