राजेंद्र राणा ने सीएम को लिखा खत, याद दिलाया एक लाख युवाओं को रोजगार का वादा
ewn24news choice of himachal 01 Feb,2024 3:32 pm
तीन बिंदुओं पर केंद्रित मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
शिमला। हिमाचल के हमीरपुर जिला के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने अपनी सरकार को हर साल एक लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा याद दिलाया है। सुजानपुर को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा की घोषणाओं को पूरा करने की भी मांग की है।
करुणामूलक आधार पर नौकरी के मामले में फैसला लेने की बात कही है। राजेंद्र राणा ने इसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पत्र लिखा है। पत्र उक्त तीन बिंदुओं पर केंद्रित है।
पत्र में राजेंद्र राणा ने लिखा है कि आपको (सुखविंदर सिंह सुक्खू) प्रदेश का नेतृत्व करने का सौभाग्य हासिल हुआ है और प्रदेश की जनता को आपसे बहुत सारी उम्मीदें हैं। आपने सुखाश्रय जैसी एकदम नई योजनाएं शुरू की हैं, जो एक अच्छा कदम है।
आपने व्यवस्था परिवर्तन का भी जय घोष किया है। आपकी इसी संवेदनशीलता के मध्य नजर रखते हुए आपका ध्यान कुछ विषयों की तरफ आकर्षित करना चाहता हूं और इस बारे में कई बार आपसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर भी आग्रह कर चुका हूं।
हिमाचल प्रदेश का बेरोजगार तबका प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के 14 महीने बाद भी बड़ी उम्मीद, बड़ी अधीरता और बेचैनी से अपना सपना और कांग्रेस पार्टी का वादा पूरा होने का इंतजार कर रहा है। हम विपक्ष में रहते हुए भी लगातार युवाओं की आवाज सदन में बुलंद करते रहे हैं।
राजेंद्र राणा ने कहा कि हमें सत्ता में लाने में हर तबके का विशेष रूप से योगदान है, लेकिन युवाओं ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने में अपना बढ़ चढ़कर योगदान दिया है। हमने हर साल एक लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। प्रदेश का युवा वर्ग उस वादे के पूरा होने की बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
पिछले लंबे समय से जो भर्तियों के परिणाम रुके हुए हैं, जिन युवाओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे अब बेचैन हैं और बड़ी अधीरता से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसमें से बहुत से युवा ओवर एज हो रहे हैं और वे इस बात से चिंतित हैं कि आयु की सीमा लांघने के कारण कहीं वे सरकारी नौकरी के लिए अपात्र न हो जाएं।
जनप्रतिनिधि और प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष होने के नाते सैकड़ों ऐसे युवा उनसे और पार्टी के अन्य चुने हुए जनप्रतिनिधियों से भी मिलकर भर्तियों का रिजल्ट तुरंत निकालने की मांग करते हैं। आपसे आग्रह है कि हमीरपुर स्थित अधीनस्थ चयन बोर्ड को तुरंत बहाल करके युवाओं के लिए नौकरियों के दरवाजे खोले जाएं।
पिछली सरकार के समय से ही हजारों युवा करुणामूलक आधार पर नौकरी पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। विपक्ष में रहते हमने इनके हक की आवाज उठाई है। उनके पक्ष में फैसला लिया जाना समय की मांग है। विभिन्न विभागों में अलग-अलग कैटगरी के कई पद खाली पड़े हैं।
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले साल 5 मार्च को होली महोत्सव पर मंच से कुछ घोषणाएं की थीं। सुजानपुर क्षेत्र के टौणी देवी में डिग्री कॉलेज खोलने और सुजानपुर अस्पताल की बेड क्षमता 50 से बढ़ाकर 100 करने का ऐलान किया था और कैबिनेट में मंजूरी भी मिल गई है। सिविल अस्पताल सुजानपुर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती भी बहुत जरूरी है।
प्रदेश के कई जगह पर विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात किए जा चुके हैं। सुजानपुर में भी तैनाती की जाए। सुजानपुर में जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग की डिवीजन खोलने, सुजानपुर में बस अड्डे के निर्माण, सुजानपुर डिग्री कॉलेज में अंग्रेजी और अर्थशास्त्र में एमए की कक्षाएं शुरू करने की भी घोषणा की थी। सुजानपुर की जनता सारी घोषणाओं के पूरा होने का बेसब्री से इंतजार कर रही है।