Breaking : हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने TET का शेड्यूल किया जारी - डिटेल में पढ़ें
ewn24news choice of himachal 07 May,2024 4:02 pm
8 मई से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 8 विषयों के टेट (TET) का शेड्यूल जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 8 मई, 2024 से शुरू होगी। अंतिम तिथि 28 मई 2024 होगी। टेट 22 जून, 2024 से शुरू होंगे।
बता दें कि 29 मई से 31 मई तक लेट फीस के साथ आवेदन किए जा सकेंगे। वहीं, आवेदन में शुद्धि के लिए 1 जून से 3 जून तक का समय मिलेगा।
परीक्षा की तिथियां और समय सारिणी
जेबीटी और शास्त्री टेट (TET) 22 जून, 2024 को होगा। जेबीटी टेट (TET) सुबह 10 से साढ़े 12 और शास्त्री टेट दोपहर दो से साढ़े चार बजे तक आयोजित होगा। टीजीटी नॉन मेडिकल , भाषा अध्यापक की परीक्षा 23 जून को होगी।
नॉन मेडिकल की सुबह और भाषा अध्यापक की शाम को होगी। टीजीटी आर्ट्स और मेडिकल टेट (TET) 30 जून को आयोजित किया जाएगा।
टीजीटी आर्ट्स का सुबह और मेडिकल का शाम के सत्र में होगा। पंजाबी टेट 2 जुलाई को सुबह और उर्दू टेट भी 2 जुलाई को शाम के सत्र में होगा।
फीस की बात करें तो जनरल और सब कैटेगरी के लिए 800 और एससी/एसटी/ओबीसी/पीएचएच के लिए 500 रुपए शुल्क लगेगा। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने दी है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन न कर सके तो वह लेट फीस 300 रुपए से साथ निर्धारित तिथि के बाद आगामी तीन दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि कैटेगरी और सब कैटेगरी में ऑनलाइन शुद्धि करने की अनुमति नहीं है। अगर सिकी ने इसमें शुद्धि करवानी हो तो निर्धारित तिथियों के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।